पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी जिले में भीषण सड़क हादसा

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुडी जिले (Jalpaiguri district) में कल रात कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया (A horrific road accident)। यह दुर्घटना जलपाईगुडी जिले के धूपगुड़ी के पास हुई। रात को घने कोहरे के करण तीन वाहनों की टक्कर से 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कल रात करीब दस बजे धूपगुड़ी के समीप बोल्डर से लदे ट्रक की विपरीत दिशा से आ रहे मिनी ट्रक से टक्कर हो गई और इसके तुरंत बाद एक कार भी इसमें टकरा गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को धूपगुड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जलपाईगुड़ी के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने पर शोक व्यक्त किया है। मोदी ने आज ट्वीट कर संदेश में कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में धूपगुड़ी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। निराशा की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। कामना करता हूं कि हादसे में घायल हुए लोग शीघ्र स्वस्थ होंगे।’’