जाह्नवी कपूर ने मुंबई के जुहू में खरीदा अपने सपनों का घर

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Jahnavi Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय रहती हैं। उनके प्रशंसक भी काफी ज्यादा हैं, जो अभिनेत्री से जुड़ी हर एक खबर का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं अब जाह्नवी से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। इसके मुताबिक दिसंबर 2020 में उन्होंने मुंबई के जुहू में एक नया घर खरीदा है (purchased new home in Juhu of Mumbai), जिसकी कीमत काफी चौंकाने वाली है। जी हाँ, जाह्नवी ने यह नया घर 39 करोड़ रुपये में खरीदा है, जिसके लिए उन्होंने 78 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है। फिलहाल वह अपने पिता बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर के साथ लोखंडवाला में रहती हैं। अपने सपनों के इस आशियाने के लिए 23 साल की जाह्नवी ने अच्छी रकम चुकाई है। इन दिनों जाह्नवी अपनी आने वाली फिल्म ‘दोस्ताना 2’ के अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ गोवा में छुट्टियों के मजे ले रही हैं।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स‍ितारों ने साल 2020 में नए घर खरीदे हैं। इसमें आलिया भट्ट, आदित्य नारायण समेत कई सितारों के नाम शामिल हैं।