मंगलवार सुबह अहमदाबाद शहर गुजरात में भगवान श्री जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई और बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस रथ यात्रा में शामिल हुए. हिंदू पचांगानुसार हर वर्ष आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि के दिन भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाती है. इस बार रथयात्रा शुरू होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सुबह मंदिर में मंगल आरती की गई, तत्पश्चात गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोने की झाड़ू से रथ का मार्ग साफ करने की रस्म के रूप में पाहिंद विधि में भाग लिया. जिसके बाद जमालपुर इलाके में स्थित 400 साल पुराने जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा के रथ 18 किलोमीटर की रथयात्रा के लिए निकले. इस रथयात्रा में तीन रथों के साथ सजे-धजे हाथी और लगभग 100 ट्रकों में झांकियां और गायक मंडलियां चल रहे हैं. गौरतलब है कि ये रथयात्रा पुराने शहर से निकलती हई मंगलवार रात लगभग साढ़े आठ बजे तक मंदिर लौटेगी. अधिकारियों के अनुसार भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा के मार्ग में सुरक्षा के लिए विभिन्न स्थानों पर राज्य रिजर्व पुलिस, अर्द्धसैनिक बल, स्टेट पुलिस और होमगार्ड के 26,000 से भी ज्यादा जवान तैनात किये गये हैं.