जडेजा एशिया कप से बाहर

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 में जगह बनाते ही भारतीय टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Star all-rounder Ravindra Jadeja) एशिया कप (Asia Cup) से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अक्षर पटेल (Akshar Patel) को टीम में शामिल किया है। बीसीसीआई ने बताया है कि जडेजा के दाएँ घुटने में चोट लगी है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है। उनकी जगह टीम में शामिल किए गए अक्षर पटेल पहले ही रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ थे और जल्द ही दुबई में टीम के साथ जुड़ जाएंगे। भारतीय टीम पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग को हराने के बाद एशिया कप के सुपर-4 में पहुँच चुकी है। भारत का अगला मुकाबला 4 सिंतबर रविवार को पाकिस्तान के साथ खेला जाएगा।