
मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Famous Actress Jacqueline Fernandez) को बड़ी राहत मिली है। जानकारी के मुताबिक, पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने उन्हें 2 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। हालांकि जैकलीन बिना कोर्ट की इजाजत के देश से बाहर नहीं जा सकती हैं। इससे पहले 10 नवंबर को कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। जैकलीन फर्नांडिस महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं।
आपको बता दें कि सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पटियाला हाउस कोर्ट में दलील दी कि जब मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सभी आरोपी जेल में बंद हैं तो जैकलीन फर्नांडिस को जमानत क्यों दी जाए। ईडी ने जैकलीन की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि उन्होंने देश से भागने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने जांच में सहयोग भी नहीं किया। ऐसे में अभिनेत्री को जमानत नहीं मिलनी चाहिए।
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी। ईडी ने अपनी चार्जशीट में उन्हें आरोपी बताया है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में अभिनेत्री नोरा फ़तेही से भी पूछताछ कर चुकी है।