मकर संक्रांति पर पक्षियों को बचाने का संदेश दे ट्रोल हुए जैकी श्रॉफ

अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie shroff) ने मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के मौके पर ट्वीट कर, लोगों को पक्षियों को बचाने का संदेश दिया है। हालांकि इस संदेश के चलते वह ट्विटर पर ट्रोल भी हो रहे हैं। कई यूजर्स ने सवाल दागते हुए उनसे पूछा है कि क्या वह चिकन या मटन नहीं खाते हैं। लोगों ने जैकी श्रॉफ को बोला आखिर हिंदुओं के त्योहार पर ही इस तरह की नसीहत क्यों दे रहे हैं। मकर संक्रांति के मौके पर देश के कई राज्यों में पतंग उड़ाने का प्रचलन रहा है, जिसके चलते डोर में फंसकर कई बार पक्षियों की मौत हो जाती है। जैकी श्रॉफ ने शायद पतंग उड़ाने के इसी प्रचलन को लेकर ट्वीट किया था, जिसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। हैशटैग सेव बर्ड्स और हैशटैग मकर संक्रांति लिखने के साथ ही जैकी श्रॉफ ने एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें उनके हाथ पर एक गौरैया बैठी हुई है और जैकी उसकी तरफ देखते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने उन्हें शाकाहारी होने की सलाह दे डाली। उनके बचाव में एक यूजर ने ट्रोल्स का जवाब देते हुए कहा, ‘आप की जानकारी के लिए बता दें कि जैकी श्रॉफ बचपन से ही शाकाहारी हैं।’