
चीन के ‘अलीबाबा ग्रुप’ के फाउंडर (Founder of Alibaba group of China) ‘जैक मा’ पिछले 2 महीनों से गायब हैं (Jack Ma disappeared from 2 months)। आशंका है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं हांगकांग के एशिया टाइम्स की खबरों के अनुसार जैकमा ‘निगरानी का सामना कर रहे हैं’।
मालूम हो कि जैक मा एक चीनी अरबपति कारोबारी हैं, जिनका नाम दुनिया के 100 शीर्ष धनी लोगों की सूची में शुमार है। वे चीन के विख्यात अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर हैं। जैक मा ने कुछ दिनों पहले चीन की सरकारी नीतियों का विरोध किया था। इसके बाद चीन सरकार ने उनकी कंपनियों पर कड़ी कारर्वाई की थी। उसके बाद से ही जैक मा गायब हैं। किसी को उनकी जानकारी नहीं है। अफ्रीका में आयोजित अपनी कंपनी से जुड़े एक बड़े कार्यक्रम ‘अफ्रीका बिजेनस हीरोज’ में भी वे नजर नहीं आए। यही नहीं उनकी तस्वीरें भी शो की वेबसाइट से हटा दी गईं।
जानकारी के अनुसार, जैक मा ने चीन सरकार से आग्रह किया था कि सरकारी सिस्टम में बदलाव किया जाना चाहिए, ताकि कारोबार में नई पहल की जा सके। उन्होंने चीन वित्तीय नियामकों और सरकारी बैंकों की तीखी आलोचना की थी तथा वैश्विक बैकिंग नियमों को ‘बुजुर्गों का क्लब’ करार दिया था। चीन सरकार को उनकी यह बातें हज्म नहीं हुईं। इसके बाद से सरकारी मीडिया ने जैक मा के खिलाफ ऑनलाइन दुष्प्रचार शुरू कर दिया था।