
देशभर (countrywide) में आज इनकम टैक्स विभाग (income tax department) एक्शन में मोड में नजर आ रहा है। दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुम्बई, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, बेंगलुरु (Delhi, Rajasthan, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Mumbai, Chhattisgarh, Uttarakhand, Bangalore) में आईटी (IT) की टीम ने कई बड़े कारोबारी समूह पर छापेमार कार्रवाई की है। दरअसल ये कारोबारी टैक्स चोरी और राजनीतिक फडिंग को लेकर इनकम टैक्स की रडार पर थे। जिसके बाद बुधवार सुबह अलग-अलग राज्यों में 53 जगहों पर टीम ने एक साथ छापा मारा है। रेड में आयकर ने 100 गाड़ियों का इस्तेमाल किया है।
राजस्थान के मिड-डे मील घोटाले को लेकर भी मुम्बई, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली में आईटी ने रेड की है। बेंगलुरु के मनिपाल ग्रुप पर भी आई ने छापा मारा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में मिड डे मील में कमाई करने वालों के घर और दफ्तरों पर छापा पड़ा है।
आज का सवाल-
- क्या आईटी को इस छापेमार में राज्यों से कुछ मिलेगा?
इस सवाल का जवाब नीचे दिए नंबर पर अपने नाम, मोबाइल नंबर और स्थान (Area जहां आप रहते हैं) के साथ लिखकर व्हाट्सएप करें। सभी जवाब सही होने पर आपको व्हाट्सएप द्वारा सूचित किया जाएगा।
अगर आप के सभी सवालों के जवाब सही हुए तो आप जीत सकते हैं ढेरों इनाम।
तो जल्दी से सभी सवालों के जवाब दें, हमारा व्हाट्सएप नंबर है:
9811378993.