![6](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/10/6-1-696x497.jpg)
आप सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) की गिरफ्तार के अगले दिन यानी गुरूवार को ईडी और इनकम टैक्स (ED and income tax) ने चार राज्यों में छापेमारी की है। आपको बता दें कि नगर पालिका भर्ती घोटाला मामले में ईडी ने पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री रथिन घोष के घर पर छापेमारी की है। आईटी ने चेन्नई में डीएमके सांसद के घर पर छापा मारा है। इसके अलावा तेलंगाना में बीआरएस विधायक और कर्नाटक के शिवमोगा में डीसीसी DCC बैंक के चेयरमैन के घर छापेमारी कू गई है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार (Mamta government) में मंत्री रथिन घोष (Rathin Ghosh) के आवास पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई नगर पालिका भर्ती घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर की गई है। बताया जा रहा है कि रथिन के कोलकाता स्थित आवास समेत 13 जगहों पर छापेमारी की गई है। मध्यमग्राम सीट से विधायक रथिन घोष ममता सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री हैं।