
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने आज (10 दिसंबर 2022) बांग्लादेश के खिलाफ एक दिवसीय मैच (India vs Bangladesh) में इतिहास रच दिया है। उन्होंने इस मैच में दोहरा शतक (Double Century) लगाया है और ऐसा करने वाले वे चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इसी के साथ वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 7वें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 126 बॉल पर 200 रन बनाए। उनकी पूरी पारी 131 गेंदों पर 210 रनों की रही। वनडे करियर के अपने दोहरे शतक की इस पारी में ईशान ने 131 गेंदों पर 10 छक्के और 24 चौके लगाए।
आपको बता दें कि केवल तीन भारतीय खिलाड़ियों ने अपने पहले वनडे में दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है, जिनमें रोहित शर्मा, विरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर (Rohit Sharma, Virender Sehwag and Sachin Tendulkar) का नाम शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि ईशान ने सचिन से ज्यादा रन बनाए हैं। सचिन के नाम 147 बॉल पर 200 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।