ज्ञानवापी केस सुनवाई योग्य है या नहीं? अदालत में आज होगा फैसला

ज्ञानवापी परिसर स्थित मां श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन की मांग को लेकर दायर याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं इस पर वाराणसी की अदालत आज अपना फैसला सुनाएगी। इसके मद्देनजर नगर में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस से जुड़ी अहम बातें

  1. वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर मामले में आज जिला अदालत का फैसला आएगा। अदालत में ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मुकदमे की पोषणीयता यानी मुकदमा चलने योग्य है या नहीं, इस बात पर फैसला होना है।
  2. अदालत के फैसले से पहले काशी के मंदिरों में पूजा-अर्चना शुरू हो चुकी है। महावीर मंदिर में हवन-पूजन भी किया गया हैं। लोगों में इस मामले की सुनवाई को लेकर काफी उत्सुकता दिख रही है।
  3. ज्ञानवापी मामले में दायर याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं, आज इसी मसले पर सुनवाई होनी है। लगभग 21 दिनों तक चली बहस के बाद इस पर अदालत अपना फैसला सुनाएगी।
  4. इस फैसले के मद्देनजर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट पूरी तरीके से सतर्क है कि कहीं किसी तरीके की कोई बात ना हो सके। इसको लेकर एक तरफ जहां धारा 144 लगाई गई है।
  5. अलग-अके धर्म गुरुओं के साथ संवाद करने का निर्देश दिया गया है।
  6. ज्ञानवापी परिसर स्थित मां श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन की मांग को लेकर जिला जज ए. के. (judge A.K) विश्वेश की अदालत में चल रहा मुकदमा सुनवाई योग्य है या नहीं, इस पर बहस पूरी हो गयी है।
  7. जिस पर अदालत ने इस मामले में आदेश को सुरक्षित रख लिया है। अदालत आज इस पर आदेश सुनाएगी। ऐसे में आज की सुनवाई काफी अहम है।
  8. ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट पिछली 19 मई को जिला अदालत में पेश की गई थी। सर्वे के दौरान हिंदू पक्ष ने मस्जिद में शिवलिंग मिलने का दावा किया था जबकि मुस्लिम पक्ष ने उसे फव्वारा बताया था।
  9. मुस्लिम पक्ष ने इस मामले को उपासना स्थल अधिनियम के खिलाफ बताते हुए कहा था कि यह मामला सुनवाई के योग्य नहीं है।
  10. इस मामले में दोनों पक्षों की दलीलें पूरी हो चुकी हैं। हिंदू पक्ष का दावा है कि मुस्लिम पक्ष बहुत पुराने दस्तावेज पेश कर रहा है जो इस मामले से संबंधित नहीं है।
आज का सवाल:-
  • ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस मे किस धर्म के पक्ष में होगा फैंसला हिंदू पक्ष या मुस्लिम पक्ष?
जवाब दे और पाए ईनाम
इस सवाल का जवाब नीचे दिए नंबर पर अपने नाम, मोबाइल नंबर और स्थान (Area जहां आप रहते हैं ) के साथ लिखकर व्हाट्सएप करें। सभी जवाब सही होने पर आपको व्हाट्सएप द्वारा सूचित किया जाएगा।
अगर आप के सभी सवालों के जवाब सही हुए तो आप जीत सकते हैं ढेरों इनाम।
तो जल्दी से सभी सवालों के जवाब दें, हमारा व्हाट्सएप नंबर है:
9811378993.