ईरान ने इराक के कुर्दिस्तान में किया मिसाइल हमला, 13 की मौत

ईरान (Iran) ने उत्तरी इराक (Iraq) स्थित विरोधी ईरानी कुर्दिश गुट के ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। इन हमलों मे 13 लोगों की मौत हो गई और 58 घायल हो गए। ये हमले ऐसे समय किए गए हैं, जब ईरान में 22 वर्षीय ईरानी कुर्दिश महिला की पुलिस की हिरासत में मौत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ ईरानी कुर्दिस्तान (kdpi) के सदस्य सोरान नूरी ने बताया कि ईरान ने बुधवार तड़के हमले किए गए जो इर्बिल से 60 किलोमीटर पूर्व कोया में केंद्रित थे। केडीपीआई ईरान में वाम सशस्त्र विरोधी गुट है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक ईरान ने कुर्दिस्तान पर हमले के लिए मिसाइल के साथ-साथ ड्रोन की भी मदद ली है और ये हमला कुर्दिस्तान में ईरान विरोधी समूहों को निशाना बनाते हुए किया गया है।