19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा आईपीएल

वैश्विक महामारी (Global epidemic) के चलते एशिया कप और टी-20 विश्व कप 2020 के रद्द होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन की स्थिति साफ हो गई है। भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब इसका आयोजन 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा। यह प्रतियोगिता 51 दिन तक चलेगी और इसका फाइनल मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा। बीसीसीआई ने यह जानकारी दी है। अगले सप्ताह आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इस पर मुहर लग सकती है। बताया जा रहा है कि 20 अगस्त तक सभी टीमें यूएई रवाना हो जाएंगी।