
आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को जल्द कराने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल के लिए सभी संभावित विकल्पों पर चर्चा की जा रही है। इस प्रतियोगिता को बगैर दर्शकों के भी कराया जा सकता है। इस साल 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण, बीसीसीआई पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टाल चुका है। वहीं इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप भी टल सकता है। ऐसे में उसकी जगह अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल हो सकता है।