18 फरवरी को होगी आईपीएल 2021 की नीलामी

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस बार आईपीएल के संस्करण 14 (edition 14) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी (auction) 18 फरवरी को चेन्‍नई में होगी। आज ही आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी। चेन्‍नई भारत और इंग्‍लैंड (India vs England) के बीच चार टेस्‍ट मैचों की श्रंखला के शुरुआती दो मैचों की मेजबानी करेगा। दूसरा टेस्‍ट मैच 17 फरवरी को खत्‍म होगा और इसके अगले दिन ही आईपीएल के लिए नीलामी शुरू हो जाएगी।

आपको बता दें कि खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी थी, जबकि 4 फरवरी तक ट्रेडिंग विंड़ो (खिलाड़ियों का एक टीम से दूसरी टीम में स्थानांनतरण) जारी रहेगा। इन टीमों से हटाए गए खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (राजस्थान रॉयल्स) और ग्लेन मैक्सवेल (किंग्स इलेवन पंजाब) जैसे दिग्गज भी शामिल हैं।