आईफोन 14 हुआ लॉन्च

एप्पल फार आउट इवेंट (Apple Far Out Event) में आईफोन 14 (iphone 14) को पेश कर दिया गया है। ये इवेंट कंपनी के एप्पल पार्क परिसर से सीधा ब्रॉडकास्ट लाइव स्ट्रीम किया गया है। विश्वभर की नजरें एप्पल के आगामी प्रोडक्ट्स पर थी, जिन्हें कंपनी ने अब पेश कर दिया है। आइफोन 14 सीरीज, एप्पल वॉच 8 सीरीज और एयरपोड्स 2 लॉन्च हो गए हैं।

बात करें आईफोन 14 की तो इसे आईफोन 13 की तुलना में कई खास फीचर्स के साथ तैयार किया गया है। इसमें शामिल खास फीचर्स में से एक सैटलाइट फीचर है। आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को 6.1 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। आईफोन 14 प्रो को 6.7 इंच डिस्प्ले और आईफोन 14 प्रो मैक्स को भी 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है।

कल से इस इस फोन को प्री-बुक कर सकते है। आईफोन 14 प्लस की सेल 7 अक्टूबर से शुरू है, जिस पर कई ऑफर्स भी दिए जाएंगे। फिलहाल फोन को यूएस में उपलब्ध किया जाएगा। भारतीय बाजार में इसे कब तक पेश किया जाएगा, अभी तक कोई जानकारी नहीं है।