iPhone 11 pro max पर ₹35,000 खर्च करती है एप्पल

भारत में ₹1,41,900 की कीमत वाले iPhone 11 pro max के 512 जीबी वैरिएंट के पुर्ज़ो पर एप्पल ₹35,000 खर्च करती है। इस फोन का सबसे महंगा पुर्ज़ा कैमरा है जिस पर ₹5,255 का खर्च आता है। वहीं, प्रत्येक ₹107 की कीमत वाले मिक्स्ड-सिग्नल इंटीग्रेटेड सर्किट और सेंसर इस iPhone के सबसे सस्ते पुर्ज़े हैं।