हाल ही में अमेरिका (America) में दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट हैक (Twitter account hack) हो गए थे। अब इस मामले की जांच फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने शुरू कर दी है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और जो बिडेन समेत दर्जनों वीआईपी लोगों के टि्वटर अकाउंट हैक किए गए थे। इसके जरिए बिटकॉइन धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि ट्विटर के ही कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से इस हैकिंग को अंजाम दिया गया था। एफबीआई ने एक बयान में कहा है कि ‘चर्चित हस्तियों के ट्विटर एकाउंट पर नियंत्रण पाने के बाद हैकरों ने क्रिप्टोकरंसी धोखाधड़ी को अंजाम दिया।’