
हरियाणा (Haryana) के बड़े नेता और इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) के प्रदेश अध्यक्ष (State President) नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathi) की हत्या मामले की जांच सीबीआई (CBI) को सौंप दी गई है। यह जानकारी देते हुए डीसी शक्ति सिंह और एसपी अर्पित जैन ने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं। दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही कुछ संदिग्धों की पहचान भी की गई है।