ड्रग्स मामले में फंसी रिया चक्रवर्ती (Ria Chakroberty) से आज लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ जारी है। पिछले दो दिनों से लगातार एनसीबी रिया से पूछताछ कर रही है (NCB interrogates)। पहले रविवार को 6 घंटे और फिर सोमवार को 8 घंटे तक रिया से पूछताछ की गई।
वहीं कल रात, सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती ने ब्रांदा पुलिस स्टेशन में सुशांत की दो बहनों प्रियंका सिंह और मीतू सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है (FIR against Sushant’s Sisters)। रिया ने आरोप लगाया है कि सुशांत की दोनों बहनों ने ही सुशांत को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था। मुंबई पुलिस ने आईपीसी धारा 430 के तहत मामला दर्ज कर सीबीआई को सौंप दिया है। वहीं इस एफआईआर के खिलाफ सुशांत के परिवार ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करने का फैसला किया है।