ड्रग्स मामले में अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ शुरू

आज एनसीबी की टीम (NCB Team in drug case) ने ड्रग्स मामले में अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ शुरू कर दी है (Start interrogation of Rakulpreet Singh)। दिल्ली से मुंबई पहुंची एसआईटी की टीम रकुलप्रीत से लगातार इस मामले में पूछताछ कर रही है। उम्मीद है कि इसके बाद कुछ बड़े खुलासे होंगे। वहीं आज दीपिका पादुकोण की टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश भी एनसीबी के दफ्तर पहुंच गई हैं (Karishma Prakash also reached), जहां उनसे दीपिका के साथ हुए वॉटसऐप चैट के बारे में पूछताछ की जाएगी।

वहीं इसके अलावा आज करण जौहर की कंपनी ‘धर्मा प्रोडक्शन’  के निर्देशक क्षितिज प्रसाद (Director of Dharma Production Kshitij Prasad) को भी एनसीबी की टीम अपने साथ ले गई है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।

इसके बाद कल 26 सितंबर को सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ की जाएगी। इन सबसे पूछताछ के बाद अब इस मामले में और भी कई बडे नामों का खुलासा हो सकता है।