सुशांत मामले में संजय लीला भंसाली से पूछताछ

कुछ दिनों पहले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने आत्महत्या कर ली थी । इस मामले की जांच के लिए आज फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं खबर है कि भंसाली अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहुंच चुके हैं (Bandra Police Station)। उनसे उन फिल्मों के बारे में पूछताछ की जाएगी, जो पहले तो सुशांत सिंह राजपूत को ऑफर की गई थीं, लेकन बाद में दोनों के बीच बात नहीं बन पाई थी। दरअसल, फिल्म आलोचक सुभाष झा ने यह खुलासा किया था कि संजय लीला भंसाली ने पहले सुशांत सिंह राजपूत को तीन फिल्में बाजीराव मस्तानी, गोलियों की रासलीला राम-लीला और पद्मावत ऑफर की थीं, लेकिन सुशांत इनमें काम नहीं कर पाए थे। इसके पीछे क्या कारण है, पुलिस इसी की पूछताछ कर रही है।