नूंह में 2 अगस्त तक इंटरनेट बंद

हरियाणा (Haryana) के नूंह जिले (Nuh District) में विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) द्वारा निकाली गई यात्रा के दौरान पथराव और फायरिंग की घटना के बाद तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया है। इस हिंसा में दो होमगार्ड की मौत हो गई है। जबकि 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। पुलिस लगातार मामले को शांत करने में जुटी हुई हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने नूंह में कर्फ्यू लगा दिया है। इसके अलावा गुरुग्राम, पलवल और फरीदाबाद में भी धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके अलावा नूंह और फरीदाबाद में भी इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है।

सोमवार को नूंह में हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद शांति बनाए रखने के लिए फरीदाबाद (Faridabad) में मोबाइल इंटरनेट (mobile Internet) सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया गया है। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक 31 जुलाई को रात साढ़े आठ बजे से 2 अगस्त रात 11:30 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।