हरियाणा के नूंह जिले में इंटरनेट को किया गया बहाल

हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) में हिंसा के बाद बंद इंटरनेट सेवा (Internet service) बहाल कर दी गई है। 13 दिन बाद प्रशासन ने जिले के विभिन्न इलाकों में बंद इंटरनेट सेवा शुरू कर दी। प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया पर निगरानी जारी रहेगी। किसी भी तरह का विवादित पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। 31 जुलाई को नूंह में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिए गए थे। जिसे बाद में स्थिति में सुधार होने पर खोल दिया गया।

इधर, 31 जुलाई को नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद रविवार को नूंह-पलवल सीमा पर पलवल जिले के पोंडरी गांव में सर्व हिंदू समाज की महापंचायत हुई। पंचायत आयोजित करने की इजाजत इस शर्त पर दी गई थी कि इसमें कोई नफरत भरा भाषण नहीं दिया जाएंगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। महापंचायत के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस की चेतावनी को नजरंदाज करते हुए धमकियां दीं।