अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अब नहीं होना होगा क्वांरटीन

भारत सहित विश्वभर (around the world) में कोरोना वायरस (corona virus) के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। जिसके चलते कोविड से जुड़े प्रतिबंधों में ढील देने की प्रक्रिया शुरू चुकी है। ऐसे में भारत ने भी विदेश से आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान की है। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों (international travelers) के लिए बनाए गए नए नियमों के तहत अब विदेश से आने पर लोगों को सात दिनों तक क्वांरटीन में रहने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा, एयरपोर्ट पर होने वाली अनिवार्य कोविड टेस्टिंग से भी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को छूट मिलेगी।

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अब सात दिनों तक होम क्वारंटीन में रहने की जरूरत नहीं है और ना ही उन्हें आठवें दिन आरटी-पीसीआर जाँच कराने की जरूरत है। विदेशों से एयरपोर्ट पहुंचने वाले सभी यात्रियों में कुल यात्रियों के दो प्रतिशत की कोविड जांच की जा रही है। इस दौरान लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं और फिर उन्हें एयरपोर्ट से बाहर जाने की इजाजत दी जा रही है।