
पंजाब (Punjab) के जालंधर (Jalandhar) में अंतरराष्ट्रीय स्तर (international level) के कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, जालंधर के मलियां गांव में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान अज्ञात हमलावरों ने कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल की हत्या कर दी। संदीप पर करीब 20 राउंड गोलाबारी की गई।
संदीप सिंह नंगल (Sandeep Singh Nangal) को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित (pronounced dead) कर दिया। वारदात शाम करीब 6 बजे की है जब टूर्नामेंट के दौरान ही 2 दर्जन से अधिक अज्ञात हमलावरों ने संदीप पर फायरिंग की। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।