
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिले कोरोना वायरस (corona virus) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) को लेकर पूरी दुनिया दहशत में है। जिसके चलते भारत ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (international flights) को फिलहाल शुरू नहीं करने का फैसला किया है। आज डीजीसीए (DGCA) ने एक बयान में कहा कि नई वैश्विक परिस्थितियों के सभी पक्षों से बात की जा रही है और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल करने के बारे में जल्दी ही जानकारी दी जाएगी। इससे पहले डीजीसीए ने संकेत दिया था कि कुछ पाबंदियों के साथ 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू किया जा सकता है।