
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। ये भर्तियां 766 रिक्त पदों के लिए निकली हैं। नौकरी ग्यारह अलग-अलग नॉन गैजेट्ड रैंक्स (ग्रुप बी और ग्रुप सी) के लिए दी जाएंगी, जो डेपूटेशन बेसिस पर 3 से 5 साल के कार्यकाल के लिए होंगी। इन पोस्ट पर इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) में भर्ती के लिए आवेदन 22 जून 2022 से बुलाए जाने लगे हैं। आवेदन (Application) जमा करने की आखिरी तारीख 19 अगस्त 2022 है।
- ACIO-I/Exe: 70
- ACIO-II/Exe: 350
- JIO-I/Exe: 50
- JIO-II/Exe: 100
- JIO-I/MT: 20
- JIO-II/MT: 35
- JIO-II/Tech: 7
- SA/Exe: 100
- SA/MT: 20
- Halwai-cum-cook: 9
- Caretaker: 5
IB Vacancy 2022: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के योग्य उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा हलवाई और कुक के पद के लिए आवेदन देने वालों को कम से कम आठवीं पास होना चाहिए। इन पदों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ब्यूरो का ऑफिशियल नोटिफिकेशन (Official Notification) चेक कर सकते हैं।
IB Recruitment 2022: कितना होगा वेतन
सभी चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मिलेगा जो 21,700 रुपये से 1,51,100 रुपये तक होगा।
IB Vacancy 2022: कैसे करें अप्लाई?
जो भी इन पदों के योग्य हैं वे इनके लिए अप्लाई कर सकते हैं। शर्त ये है कि बीते 3 साल में कहीं डेपूटेशन पर नहीं होना चाहिए। साथ ही, एक से ज्यादा डेपूटेशन सर्विस कर चुके उम्मीदवार भी इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं। जो लोग इस क्राइटेरिया को पूरा करते हैं, वो यहां आवेदन भेज सकते हैं।
Assistant Director/G-3
Intelligence Bureau
Ministry of Home Affairs
35 S P Marg, Bapu Dham
New Delhi-110021
इस आवेदन में कुछ दस्तावेज संलग्न करना जरूरी होगा. उनकी लिस्ट इस प्रकार है.
Annexure-B के अनुसार बायोडाटा, जिसमें कैंडिडेट के साइन होंगे. साथ ही, जरूरी दस्तावेजों की अटेस्टेड कॉपी लगी होगी.
अगर कोई रिसर्च पब्लिकेशन है या स्पेशल प्रोजेक्ट्स हैं तो उसकी जानकारी भी देनी होगी।
- अवॉर्ड्स, स्कॉलरशिप, ऑफिस से मिले प्रोत्साहन पत्र
- किसी प्रोफेशनल संस्थान या सोसायटी से एफिलिएशन
- खुद के या संस्थान के नाम से लिए गए पेटेंट
- कोई ऐसी रिसर्च जिसमें ऑफिस की पहचान की जरूरत हो
इन सबसे जुड़े दस्तावेज और जानकारी भी उपलब्ध करवानी होगी।