
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। जहाँ फैन्स शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पठान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ फिल्म का पहला गाना रिलीज होते ही चर्चा शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की फिल्म पठान का बहिष्कार करने की मांग की जा रही है। कई लोग फिल्म पर बैन लगाने की मांग भी कर रहे हैं।
जब से इस फिल्म का गाना बेशरम रंग गाना (Besharam Rang) रिलीज़ हुआ है। तभी से लोग इस गाने पर आवाज उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म पठान का ये गाना भगवा रंग को बदनाम करने की कोशिश है। आप सभी जानते ही हैं कि पठान फिल्म के बेशरम रंग और भगवा रंग को लेकर कल से विवाद गरमा गया है। अब इस पर कई बड़ी हस्तियों ने आपत्ति दर्ज कराई है। ऐसे में पठान फिल्म का बहिष्कार और भी तेज होने वाला है। स्वामी चक्रपाणि से लेकर सांसद मनोज तिवारी और हिन्दू महासभा सभी ने फिल्म को लेकर और बेशरम रंग गाने को लेकर आपत्ति दर्ज़ कराई है।