इंफोसिस ने स्वतंत्र निदेशक पर लगाया दो लाख का जुर्माना

इंफोसिस (Infosys) ने अपने स्वतंत्र निदेशक बॉबी पारेख (Bobby Parekh) पर दो लाख रूपए का जुर्माना लगाया है। उनकी पत्नी बेला पारेख ने ओपन ट्रेडिंग अवधि के 2,754 शेयर खरीदे थे। इस खाते में बेला पारेख संयुक्त खाता धारक हैं। बेला ने बॉबी को इसके बारे में नहीं बताया था और सौदे के लिए जरूरी पूर्व अनुमति भी नहीं ली थी। वहीं बॉबी के मुताबिक उनके पास ऐसी कोई संवेदनशील सूचना नहीं थी, जिससे इस शेयर खरीद सौदे में उन्हें कोई बेजा फायदा मिला हो। इंफोसिस ने यह मामला अपनी ऑडिट कमेटी को सौंप दिया। ऑडिट कमिटी ने भी माना है कि बॉबी पारेख के पास ऐसी कोई संवेदनशील सूचना नहीं थी, जिससे उन्हें उस सौदे में अनुचित फायदा मिला हो। लेकिन उनकी असावधानी के लिए उन्हें दो लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है।