दिल्ली के हिंदूराव इलाके बदमाशों ने की अंधाधुंध गोलीबारी, 2 की मौत

कल देर रात राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में बाड़ा हिंदूराव इलाके गोलीबारी (firing) का मामला सामने आया है। जहाँ बदमाशों की अंधाधुंध गोलीबारी में 2 राहगीरों की मौत हो गई। कहा जा रही है कि, बदमाश किसी की हत्या करने के इरादे से आए थे, लेकिन उनकी गोलीबारी में राहगीरों की जान चली गई। इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, बदमाशों ने 15-20 राउंड फायरिंग की। इससे वहां भगदड़ मच गई। घटना के वक्त वहां कुछ पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन वे असहाय खड़े रहे। डीसीपी नॉर्थ, दिल्ली पुलिस एंटो अल्फोंस ने कहा-बाड़ा हिंदूराव पुलिस थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना हुई है। 2 बार गोलीबारी की गई। दोनों पक्षों के बीच पहले झगड़ा हुआ और फिर गोलीबारी की गई। 2 लोगों की मौत हुई है। एक की पहचान की जा चुकी है, जांच जारी है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।