कल 8 मार्च को ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ (International Women’s Day) है। इस मौके पर विश्व-प्रसिद्ध ‘टाइम मैगजीन’ (Time Magazine) ने ‘वर्ष की 100 महिलाओं की सूची’ (List of 100 Women of the Year) जारी की है। इसमें भारत की पूर्व प्रधानमंत्री (Ex. Prime Minister of India) ‘स्व. इंदिरा गांधी’ (Late Indira Gandhi) और भारत की पहली महिला केंद्रीय मंत्री (First Lady Cabinet Minister of India) ‘स्व. अमृत कौर’ (Late Amrit Kaur) को भी स्थान दिया गया है। ‘नारी शक्ति’ के सम्मान में टाइम मैगजीन ने यह सूची जारी की है। इसमें उन महिलाओं को शामिल किया गया है जो पिछली सदी के दौरान ‘पुरुष-प्रधान’ महत्व पदों पर काबिज़ रही थीं। टाइम मैगजीन वर्ष 1998 तक ‘मैन ऑफ द ईयर’ (Man of the Year) का खिताब ही देती थी। 1999 में इसका नाम बदलकर ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ (Person of the Year) कर दिया गया। इसके बाद से महिलाओं को भी यह सम्मान मिलना शुरु हो गया।