सर्वदलीय बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सभी दलों के साथ एक सर्वदलीय बैठक (All Parties meeting) की। इसमें लॉकडाउन बढ़ाने (Increasing Lockdown) के बारे में चर्चा हुई। मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ हमें एक लंबी लड़ाई लड़नी है। देश के लोगों की जान बचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। देश में इस समय  ‘सामाजिक आपातकाल’ (Social Emergency) की स्थिति है। अभी कड़े फैसले लेने की जरूरत है।  उन्होंने यह भी कहा कि वे एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। पीएम मोदी ने आज राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बात की। इनमें बीजेपी, कांग्रेस, डीएमके, एआईएडीएमके, टीआरएस, सीपीआईएम, टीएमसी, शिवसेना, एनसीपी, अकाली दल, एलजेपी, जेडीयू, एसपी, बीएसपी, वाईएसआर कांग्रेस और बीजेडी के नेता शामिल थे।