संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद चुनाव में भारत की जीत तय

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) के पांच अस्थाई सदस्यों के लिए 17 जून को चुनाव होंगे। फ्रांस (France) द्वारा जून महीने के लिए, 15 सदस्यीय परिषद की अध्यक्षता लेने के बाद, सोमवार को चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया। इसमें भारत एक अस्थायी सीट के लिए उम्मीदवार है। इस सीट पर उसकी जीत सुनिश्चित ही मानी जा रही हैं, क्योंकि भारत एशिया-प्रशांत समूह (India Asia-Pacific Group) की अकेली सीट के लिए एकमात्र उम्मीदवार है। नई दिल्ली की उम्मीदवारी को चीन और पाकिस्तान सहित एशिया-प्रशांत समूह के 55 सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन दिया था।