
भारत (India) के पड़ोसी देश श्रीलंका (Neighboring Countries Sri Lanka) के बाद एक और देश पाकिस्तान (Pakistan) भयंकर महंगाई से जूझ रहा है। पहले पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई और अब सब्जियों जैसे जरूरी सामानों में महंगाई की आग पकड़ रही है। जानकारी के मुताबिक, लाहौर, इस्लामाबाद (Lahore, Islamabad) सहित कई बड़े शहरों में सब्जियों और फलों की कीमतों में बढोत्तरी हुई है। पाकिस्तान सरकार भारत से प्याज-टमाटर के आयात की योजना बना रही है। मार्केट डीलर्स का कहना है कि बाढ़ की वजह से फसलों को काफी नुकसान पहुँचा है और खपत के मुकाबले काफी कम आपूर्ति हो पा रही। यही कारण है कि खुदरा बाजार में फल और सब्जियों के दाम बेतहाशा बढ़ते जा रहे हैं।
लाहौर के बाजार में टमाटर का भाव 500 रुपये प्रति किलोग्राम और प्याज का 400 रुपये तक पहुँच गया है। लाहौर के एक थोक कारोबारी का कहना है कि कुछ जगहों पर इसकी थोक कीमतें 100 रुपये के आसपास हैं, लेकिन खुदरा बाजार में जाते-जाते इसके दाम चार-पाँच गुना तक बढ़ जाते हैं।