पाकिस्तान में इंडिया के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की हत्या

पठानकोट हमले (pathankot attack) के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ (Mastermind Shahid Latif) की हत्या कर दी गई है। शाहिद की पाकिस्तान में हत्या कर दी गई थी। शाहिद को सियालकोट में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। शाहिद भारत सरकार का सूचीबद्ध आतंकवादी था। एनआईए ने राशिद के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया था।

गौरतलब है कि साल 2016 में पंजाब के पठानकोट स्थित एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस हमले में सेना के 7 जवाल शहीद हो गए थे। आपको बता दें, पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन हमारी सीमा के पास है, यहाँ बड़े-बड़े हथियार रखे जाते हैं। 1965 और 1971 की लड़ाई में भी इस एयरफोर्स स्टेशन ने बड़ी भूमिका निभाई थी। यह जगह मिग 21 लड़ाकू विमानों का बेस स्टेशन है। युद्ध की स्थिति में पूरी रणनीति को यहीं से ही अंजाम दिया जाता है।