भारतीय पहलवानों ने जीते 14 गोल्ड मेडल

south-asian-games-12

भारतीय पहलवानों ने कुश्ती स्पर्धा में दांव पर लगे कुल 16 में से 14 स्वर्ण पदक जीतकर इस स्पर्धा में अभियान शानदार तरीके से समाप्त किया.भारत की यह दोयम दर्जे की टीम थी, लेकिन घरेलू पहलवान अपने दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों के सामने काफी मजबूत साबित हुए, उन्होंने आज दांव पर लगे छह में से पांच स्वर्ण और एक रजत पदक अपनी झोली में डाले. आर जी बरूआ खेल परिसर में आज स्पर्धा समाप्त हुई.

भारतीय पहलवानों ने इस तरह अपने अभियान का अंत 14 स्वर्ण और दो रजत पदक से किया. भारत ने आठ महिला वगरें के सभी स्वर्ण अपनी झोली में डाले जबकि पुरूष पहलवानों ने छह स्वर्ण और दो रजत जीते.पाकिस्तान ने दो स्वर्ण पदक जुटाये. शिल्पी शियोरान ने भारत के लिये स्वर्ण पदक की शुरूआत की, उन्होंने महिला 63 किग्राफाइनल बाउट में बांग्लादेश की फरजाना शरमीन को हराया.रजनी ने 69 किग्रावर्ग में बांग्लादेश की शिरिन सुल्ताना को और निक्की ने 75 किग्रामें श्रीलंका की डब्ल्यू वीरासिंह को शिकस्त देकर स्वर्ण पदक जीते.