कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के कारण दुनिया-भर में क्रिकेट की सभी प्रतियोगिताएं पूरी से बंद हैं। ऐसे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। इस टीम ने 2021 में होने वाले महिला विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अब आप यह सोचेंगे कि इस वक्त क्वालीफायर मैच तो स्थगित हैं, फिर टीम इंडिया ने कैसे क्वालीफाई कर लिया? दरअसल, भारत के अलावा 4 अन्य देशों ने भी इस विश्व कप के लिए सीधा क्वालीफाई किया है। भारत के अलावा ये मेजबान न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं। आपको बता दें कि 2021 महिला विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता न्यूजीलैंड में 6 फरवरी से 7 मार्च के बीच खेली जाएगी।