भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) पहली बार एशियन गेम्स (asian games) में उतरी और स्वर्ण मेडल जीता। एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 19 रन से हराया। इससे पहले महिला टीम ने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। इस तरह भारतीय महिला टीम एशियन खेलों और कॉमनवेल्थ गेम्स दोनों में मेडल जीतने वाली पहली टीम बन गई है।

फाइनल में भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 116 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 46 रन और जेमिमा रोड्रिग्ज ने 42 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 8 विकेट पर 97 रन ही बना सकी। तेज गेंदबाज तितास साधू ने 3 विकेट लिए। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर कांस्य पदक जीता।