
भारतीय महिला पायलटों (Indian women pilots) ने एक नया इतिहास रच दिया है (Made a history)। एअर इंडिया की चार महिला पायलटों की एक टीम ने यह कारनामा किया है (Team of Air India)। इस टीम ने दुनिया के सबसे लंबे हवाई मार्ग उत्तरी ध्रुव पर उड़ान भरने का करिश्मा कर दिखाया है।
भारतीय महिला पायलटों की इस टीम का नेतृत्व कैप्टन जोया अग्रवाल ने किया। उनके साथ कैप्टन पापागिरी थानमेई, कैप्टन आकांक्षा सोनवरे और कैप्टन शिवानी भी मौजूद रहीं। यह टीम अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरने के बाद नॉर्थ पोल से होते हुए भारत के बेंगलुरु शहर तक पहुंचीं। इस उड़ान के दौरान इस टीम ने लगभग 16,000 किलोमीटर की हवाई दूरी तय की है।
टीम की नेता कैप्टन शिवानी मन्हास ने इस मौके पर खुशी का इज़हार करते हुए कहा, ‘अमेरिका की सिलिकॉन वैली को भारत की सिलिकॉन वैली से जोड़ने का हमारा सपना पूरा हो गया है। यह दुनिया की सबसे लंबी उड़ानों में से एक थी। हम चारों महिला पायलटों ने इतिहास रच दिया है। यह महिला सशक्तिकरण का एक बड़ा उदाहरण है।’