भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जल्द शादी करने जा रहे हैं। इसी के काराण उन्होंने अंतिम टेस्ट (Final test) में नहीं खेलने का फैसला किया था। उन्हें पहले ही टी20 श्रृंखला से आराम दिया गया है। वे तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला (ODI series) में भी नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई के मुताहिक बुमराह जल्द शादी करने वाले हैं। ऐसे में शादी से जुड़ी तैयारियों के लिए उन्होंने छुट्टी ली है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि शादी कब और कहां होगी। माना जा रहा है कि शादी अहमदाबाद में ही होगी।
बुमराह से जुड़े सूत्र ने बताया कि यह खिलाड़ी एक सप्ताह के अंदर शादी करने वाला है। हालांकि तारीख को गुप्त रखा गया है। टीम बायो बबल में है, इसलिए शादी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का शामिल होना मुश्किल है। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिर्फ दो ही मैच खेले थे।