आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय टीम

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीन मैचों की विश्व श्रृंखला में अपनी मैच फिटनेस साबित करनी होगी, जिसे अगले महीने शरू होने वाले विश्व कप से ठीक पहले ‘ड्रेस रिहर्सल’ माना जा रहा है, जबकि सूर्यकुमार यादव को एक दिवसीय क्रिकेट में अपना रिकॉर्ड दुरूस्त करना होगा। भारतीय बल्लेबाजी के स्तंभ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) के अलावा स्पिनर कुलदीप यादव और हरफनमौला हार्दिक पंड्या (Kuldeep Yadav and all-rounder Hardik Pandya) पहले दो मैच नहीं खेलेंगे। ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ के पास अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखने का सुनहरा मौका है।

मुंबई के दोनों बल्लेबाज सूर्यकुमार और श्रेयस अपने करियर के सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए अपनी-अपनी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। 28 साल के अय्यर ने पिछले 6 महीने से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है।