भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को 25 जनवरी से इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है, जिसके पहले 2 मैचों से विराट कोहली बाहर हो गए हैं। दरअसल, कोहली ने निजी कारणों से इन मैचों से हटने का फैसला किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार (22 जनवरी) को आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी है। फिलहाल बोर्ड ने कोहली की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है।