विश्व कप में भारतीय टीम का जीत से आगाज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीता मैच

भारत ने आईसीसी वनडे विश्व कप (ICC ODI World Cup) का अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया (Australia) से 6 विकेट से जीत लिया। भारत को शुरुआत में झटके लगे, लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल पिच पर टिके रहे। दोनों बल्लेबाजों ने लंबी साझेदारी की, जिसमें केएल राहुल ने 97 रन और विराट कोहली ने 85 रन की पारी खेलकर कंगारुओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला फ्लॉप रहा और वह अपना खाता खोलने में नाकाम रहे।

ईशान-किशन भी शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे। श्रेयस अय्यर भी अपना खाता नहीं खोल सके, जिसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत दिलाई। जीत के बाद भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के चेहरे पर काफी रौनक दिखी, जिससे खिलाड़ियों के मनोबल को भी नई ऊर्जा मिली।