
भारतीय टीम (Indian team) आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC test ranking) में शीर्ष पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में जीत के बाद नंबर -1 हो गई है। उन्होंने नागपुर (Nagpur) में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले मैच में एक पारी और 132 रन से जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को शीर्ष स्थान से हटा दिया है। अब भारत तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 पर पहुँच गया है। वह टी20 और वनडे में पहले से ही शीर्ष पर है। अब भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 पर पहुंच गया है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम 2014 में एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में पहले स्थान पर थी।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम के 115 अंक हो गए। वही दूसरे स्थान ऑस्ट्रेलिया है। तीसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम है।