भारतीय टीम ने एकदिवसीय श्रृंखला में वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ

भारत (India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ बारिश से प्रभावित तीसरा वनडे 119 रनों से जीत लिया। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज को सूपड़ा साफ (wipe clean) किया और कैरेबियाई टीम के खिलाफ लगातार 12वीं श्रृंखला जीतने में सफल रही। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बारिश से बाधित मैच में शुभमन गिल के 98 रन की नाबाद पारी के दम पर 36 ओवर में तीन विकेट खोकर 225 रन बनाए। इसके बाद बारिश के खलल के कारण मैच के ओवरों में कटौती की गई और वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 35 ओवरों में 257 रन का लक्ष्य रखा गया। जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 26 ओवर में 137 रन पर सिमट गई।