
भारत के पहले मल्टी वेवलेंथ सैटेलाइट (Multi wave length Satellite) ‘एस्ट्रोसैट’ (Astrosat) ने एक नया इतिहास रच दिया है। इसने अंतरिक्ष में एक दुर्लभ खोज कर डाली है। एस्ट्रोसैट ने धरती से 9.3 अरब प्रकाश वर्ष दूर आकाशगंगा में एक विशेष खोज की है। उसने आकाशगंगा से निकलने वाली तीव्र पराबैंगनी किरणों (Ultraviolet Rays) का पता लगा लिया है। यह कारनामा महाराष्ट्र के पुणे में स्थित इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफीजिक्स (IUCAA) के विशेषज्ञों की एक वैश्विक टीम ने किया है।