भारतीय रेलवे चलाएगा ‘आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन’

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन (Astha Circuit Special Train) को 31 जनवरी से चलाने का फैसला किया है। यह रेलगाड़ी श्रद्धालुओं को दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी। इसे बिहार के समस्तीपुर रेलमंडल के रक्सौल स्टेशन से चलाया जाएगा, जो 14 दिनों में अपनी यात्रा पूरी करेगी।

कोराना लॉकडाउन के दौरान इस रेलगाड़ी को बंद कर दिया गया था। अब दोबारा लोगों की विशेष मांग पर इसे चलाया जाएगा। यह गाड़ी 31 जनवरी 2021 को रक्सौल से सुबह 8 बजे चलेगी जो सीतामढ़ी ,दरभंगा ,समस्तीपुर, मुज़फ्फरपुर, पटना, मोकामा, किउल, आसनसोल से होते हुए 2 फरवरी को तिरुपति पहुंचेगी। तिरुपति में बालाजी मंदिर के दर्शन कराने के बाद यह गाड़ी मदुरई के मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम के रामनाथस्वामी मंदिर, कन्याकुमारी मंदिर, त्रिवेंद्रम के पद्मनाभस्वामी मंदिर और पुरी के जगन्नाथ मंदिर के दर्शन भी करवाएगी। इसके लिए 13 रात और 14 दिनों का समय लगेगा। इसका कुल किराया ₹13,230 रखा गया है। अभी तक 500 श्रद्धालुओं ने इस गाड़ी में अपनी सीट आरक्षित करवा ली है।

कोरोना काल में इस आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन में आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए आइसोलेशन कोच भी लगाए गए हैं। इसके साथ ही गाड़ी में डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। कोरोना के दिशा-निर्देशों के तहत सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु मास्क और सैनेटाइजर का विशेष प्रबंध भी किया गया है।