युके में भारतीय मूल की ब्रेवरमैन बनी गृह मंत्री

ब्रिटेन (Britain) की नव नियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Newly appointed Prime Minister Liz Truss) ने भारतीय मूल (Indian values) की सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) को मंगलवार को ब्रिटेन का नया गृह मंत्री नियुक्त किया। अपनी कैबिनेट के शीर्ष पदों पर नियुक्ति की मंगलवार को घोषणा की। कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के चुनाव में शुरुआत में ट्रस के खिलाफ खड़ी हुई ब्रेवरमैन ने मुकाबले से बाहर होने के बाद पूर्व वित्त मंत्री एवं भारतीय मूल के ऋषि सुनक के बजाय ट्रस को अपना समर्थन दिया था।

आपको बता दें कि सुएला का जन्म भारतीय मूल के क्रस्टी और उमा फर्नांडिस के घर हुआ था। दंपति 1960 के दशक में ब्रिटेन चला गया था। उनकी माँ पेशे से नर्स थीं और राजनीतिक रूप से सक्रिय रहने के कारण वो काउंसलर बनी थीं। सुएला का जन्म ग्रेटर लंदन में हुआ और उनकी परवरिश वेंबले में हुई।