यूएई में भारतीय युवतियां मुफ्त शिक्षा दे रहीं

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाली दो भारतीय महिलाओं (Indian women) ने ऑनलाइन माध्यम (Online Media) से नि:शुल्क कोचिंग (Free coaching) सुविधा देने की शुरुआत की है। सिमरन कनल (Simran Kanal) और महक लालचंदानी (Mehak Lalchandani) ने कोरोना वायरस (Cororna Virus) से उपजे हालात के चलते, शिक्षा से वंचित छात्रों के लिए यह सुविधा चालू की है। इस अभियान का नाम इन्होंने ‘पैंडेमिक कैंप’ रखा है। सूत्रों के मुताबिक, इस नाम से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘ज़ूम’ पर दोनों सहेलियां गणित, अंग्रेजी और हिंदी विषयों में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ा रही हैं। सिमरन और महक ने 2014 में अपनी स्कूली शिक्षा दुबई के ‘द मिलेनियम स्कूल’ से पूरी की थी। दोनों स्कूली दिनों से ही साथ हैं।